विज्ञापन

कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने खान एवं भूविज्ञान, जल संसाधन, भूमि एवं जल संरक्षण मंत्री का पदभार संभाला

चंडीगढ़: खान एवं भूविज्ञान, जल संसाधन, भूमि संरक्षण एवं जल मंत्री बरिन्दर कुमार गोयल ने आज पंजाब सिविल सचिवालय-1 में अपने कार्यालय में लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) एवं बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ तथा राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन, जल आपूर्ति एवं स्वच्छता, आवास एवं शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह मुंडियां की उपस्थिति.

- विज्ञापन -

चंडीगढ़: खान एवं भूविज्ञान, जल संसाधन, भूमि संरक्षण एवं जल मंत्री बरिन्दर कुमार गोयल ने आज पंजाब सिविल सचिवालय-1 में अपने कार्यालय में लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) एवं बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ तथा राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन, जल आपूर्ति एवं स्वच्छता, आवास एवं शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह मुंडियां की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया।

इस अवसर पर गोयल ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का उन पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद किया और भरोसा दिलाया कि वह राज्य सरकार के कल्याण केन्द्रित कदमों को आगे बढ़ाएंगे और पंजाब के बहुमूल्य जल और खनिज संसाधनों के संरक्षण में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

इस अवसर पर मलेरकोटला के विधायक मोहम्मद जमील उर रहमान और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Latest News