Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा सचिवालय की तीसरी मंजिल पर लगी आग, कई जरूरी फाइलें जलकर खाक

चंडीगढ़: सेक्टर 17 स्थित हरियाणा सचिवालय की तीसरी मंजिल पर रविवार को अचानक आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने से तीसरी मंजिल पर रखे कई दस्तावेज और फर्नीचर जलने की आशंका है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना के समय अधिकांश कर्मचारी अपने कार्यालयों में मौजूद नहीं थे, जिसके कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

घटना के बाद हरियाणा सचिवालय के अन्य हिस्सों को खाली करा लिया गया है और सचिवालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

आग लगने के कारणों का पता लगाने और इससे हुए नुकसान का आकलन करने के लिए विशेष जांच दल का गठन किया जा रहा है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आग पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा और स्थिति सामान्य हो जाएगी।

घटना के बाद सचिवालय के कर्मचारी और आम लोग मौके पर जमा हो गए। सभी लोग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और दमकल विभाग के प्रयासों का इंतजार कर रहे हैं।

Exit mobile version