Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Halwara Airport से जल्द शुरू होंगी उड़ानें, फतेहगढ़ साहिब के सांसद अमर सिंह ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री से की मुलाकात

चंडीगढ़ : लुधियाना के हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करने की मांग का मामला केंद्र सरकार तक पहुंच गया है। इस मामले में फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस सांसद डॉ. अमर सिंह ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की है। अमर सिंह ने उनसे मांग की है कि परियोजना को लेकर जो भी समस्याएं हैं, उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। सांसद ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बैठक की जानकारी साझा की है। उन्होंने बैठक की फोटो भी पोस्ट की है।

इससे पहले कल डॉ. अमर सिंह और पटियाला के सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की थी। बैठक में उन्होंने वाघा बॉर्डर पर व्यापार खोलने का मुद्दा उठाया था। डॉ. धर्मवीर गांधी ने भी यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है। उन्होंने लिखा है कि पंजाब में असल मुद्दों पर काम शुरू हो गया है।

लुधियाना के हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम काफी समय से लटका हुआ था। हालांकि टर्मिनल का काम पूरा हो चुका है। जबकि कुछ काम अभी बाकी है। हलवारा एयरपोर्ट को लेकर डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लंबित सभी काम 31 जुलाई तक पूरे करने के निर्देश दिए गए।

Exit mobile version