Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा सरकार का ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने का लक्ष्य : गौरव गौतम

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाए जाने के विजन को पूरा करने में युवाओं की अहम भूमिका होगी इसलिए अधिकारी कौशल योजनाओं के तहत ज्यादा से ज्यादा युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने के पाठ्यक्रम में शामिल करवाएं। हरियाणा सरकार का मुख्य उद्देश्य भी ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मुहैया करवाना है। इसी दिशा में सरकार अथक प्रयास कर रही है। हरियाणा के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता व श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी दुधौला (पलवल) विभाग के अधिकारियों की बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सक्षम योजनाएं, ड्रोन दीदी योजना, प्रधानमंत्री किसान कल्याण निधि योजना को धरातल पर पहुंचाने की पहल करनी होगी। आज हरियाणा की युवा शक्ति खेल एवं कौशल विकास में निरंतर आगे बढ़ रही है। ड्रोन दीदी व लखपति दीदी केंद्र सरकार की अनूठी योजनाएं हैं। इन योजनाओं का लाभ हरियाणा की महिलाओं को भी मिले, इसके लिए सरकार ने ड्रोन दीदी तैयार करने की रूपरेखा तैयार की है। आज हरियाणा की महिलाएं ड्रोन पायलट बन रही हैं और कृषि में कीटनाशक छिड़काव में अहम भूमिका निभा रही हैं। ड्रोन दीदी योजना के तहत सरकार ने आठ लाख रुपये की कीमत वाले ड्रोन खरीदने के लिए सब्सिडी की भी प्रावधान किया है। वे हर महीने इन योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक करेंगे।

Exit mobile version