Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने मानसून सीजन में होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए अधिकारियों के साथ की वीडियो कांफ्रेंस

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के प्रत्येक नागरिक को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने तथा राज्य के बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने सोमवार को चंडीगढ़ से आयोजित वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नगर निगम आयुक्तों, अतिरिक्त उपायुक्तों, कार्यकारी अधिकारियों तथा नगर परिषदों के अन्य अधिकारियों को बारिश के पानी की पूर्ण निकासी, नालों की सफाई तथा राज्य के लोगों को अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक के दौरान स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने आगामी मानसून को देखते हुए अग्रिम तैयारियों तथा बरसात के मौसम में लोगों को होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए विभागीय तैयारियों के बारे में अधिकारियों के साथ चर्चा की तथा चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।

बैठक में मंत्री ने कहा कि सीवरेज की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कहीं सीवरेज जाम है तो वहां बकेट मशीन, जेटिंग मशीन, जेट सकिंग मशीन तथा आवश्यक मैनपावर की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि पानी निकासी के लिए पंप तथा जनरेटर सेट की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में मच्छरों व मक्खियों की रोकथाम के लिए कीटनाशकों की व्यवस्था की जाए तथा लोगों को स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी मैनहोल को अच्छी तरह से ढका जाए।

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि किसी क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होती है तो वहां के लोगों को सुरक्षित भवनों में शिफ्ट करने के लिए अन्य भवनों की पहले ही पहचान कर ली जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पहले ही सूचित कर दिया जाए तथा उनकी सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में बरसात के पानी की पूरी निकासी सुनिश्चित की जाए।

मंत्री ने कहा कि बरसात के मौसम में समय-समय पर फॉगिंग भी की जाए। मंत्री ने अधिकारियों को बरसात के कारण उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जो अधिकारी अपने काम में लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों की जान-माल की सुरक्षा करना है और सरकार इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस बैठक में पंजाब जल आपूर्ति सीवरेज बोर्ड के सीईओ मलविंदर सिंह जग्गी, स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक उमा शंकर गुप्ता और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Exit mobile version