Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हर महीने रिश्वत की किश्त लेने के आरोप में नगर निगम का लंबरदार गिरफ्तार

चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने नगर निगम ज़ोन-बी, लुधियाना के लंबरदार संजय कुमार, निवासी सरपंच कॉलोनी, कुलियेवाल, लुधियाना को एक सफाई सेवक से प्रति माह छह हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि यह मामला नगर निगम, लुधियाना के सफाई सेवक संदीप, निवासी एल.आई.जी. कॉलोनी, जमालपुर, लुधियाना द्वारा मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई लाइन पर दर्ज करायी गयी शिकायत के बाद दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता ने शिकायत में आरोप लगाया कि उपरोक्त संजय कुमार उसके हाजिरी लगाने और हाजिरी का रिकॉर्ड रखने के लिए मासिक रिश्वत देने की मांग करता था। उन्होंने बताया कि इस उद्देश्य के लिये इस आरोपी ने पिछले दो सालों में अब तक उससे 1,40,000 रुपये वसूल किये हैं। अपने दावों को साबित करने के लिये, शिकायतकर्ता ने आरोपी के साथ रिश्वत की मांग से संबंधित रिकॉर्ड की गई बातचीत भी ब्यूरो को पेश की।

प्रवक्ता ने कहा कि शिकायत की पूरी जांच के बाद लगाये गये आरोप सही पाये गये, जो मौखिक और दस्तावेजी दोनों सबूतों द्वारा समर्थित थे। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो ने उपरोक्त आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत विजिलेंस ब्यूरो के थाना लुधियाना रेंज में मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे जांच जारी है।

Exit mobile version