Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सरदार सुखबीर सिंह बादल ने ब्रिटेन के हाउस ऑफ़ काॅमन्स के लिए चुने गए 11 सिख सांसदों को दी बधाई

चंडीगढ़: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज यूनाइटेड किंगडम के हाउस ऑफ़ काॅमन्स में चुने गए सिख सांसदों को बधाई देते हुए उनसे सिख धर्म के बारे में जागरूकता फैलाने और समुदाय के खिलाफ हेट क्राइमस को रोकने के लिए सामूहिक रूप से काम करने की अपील की है।

अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि 1911 में पहले सिख बसने वालों से लेकर 1950 के दशक में सिखों के महत्वपूर्ण प्रवास तक सिखों ने बिट्रेन के जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में बहुत बड़ा योगदान दिया और चैथा सबसे बड़ा धार्मिक समुह बन गया है। उन्होने कहा,‘‘ यह दुनिया भर के सिख समुदाय के लिए बेहद गर्व की बात है कि समुदाय के दस सदस्य सांसद चुने गए हैं। मैं तनमनजीत सिंह ढ़ेसी, प्रीत कौर गिल, किरिथ एनटविंसल, गुरिंजदर सिंह जोशन, जस अटवाल, डाॅ. जीवुन संधेर, वरिंदर जस, सतवीर कौर, हरप्रीत कौर उप्पल, सोनिया कौर कुमार और भगत सिंह शंकरको यूनाइटेड किंगडल में हाल के चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।

सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि इस जनादेश ने सिख सांसदों को समुदाय के बारे में जागरूकता पैदा करने और समुदाय के सदस्यों के खिलाफ हेट क्राइमज को पूरी तरह से रोक लगाने का आवसर दिया है। उन्होने कहा कि ब्रिटेन ने राष्ट्रीय सिख जागरूता और विरासत माह मनाने सहित कई कदम उठाए हैं, लेकिन दुनिया भर के लोगों को सिख धर्म के साथ-साथ पग सहित सिख ककारों के बारे में जागरूक करने के लिए अधिक काम करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा,‘‘ यह सार्वजनिक संवाद के माध्यम से और सिख धर्म के साथ साथ इसके सिद्धांतों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए किया जा सकता है।’’

Exit mobile version