Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सतविंदर सिंह धड़ाक ने अपने पहले गीत “स्पेशल-कुझ खास” के साथ गायकी की दुनिया में किया प्रवेश

एस.ए.एस नगर (मोहाली)। प्रसिद्ध पंजाबी पत्रकार एवं गायक सतविंदर सिंह धड़ाक का पहला गाना ‘स्पेशल’ (कुझ खास) यहां पीवीआर-मोहाली वॉक में रिलीज़ किया गया। इस अवसर पर प्रचार एडवरटाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी महिंदरपाल सिंह, अभिनेता नगिंदर गक्खड़, अभिनेत्री सतवंत कौर, अभिनेत्री नतालिया और निर्माता एवं अभिनेता अंगद सचदेवा सहित पूरी टीम मौजूद रहे। जब से इस गाने का टीज़र रिलीज़ हुआ था, तब से इस धार्मिक और प्रेरक गाने के आने का इंतज़ार किया जा रहा था। इस खूबसूरत संगीत वीडियो का निर्माण साज़ सिने प्रोडक्शंस और अंगद सचदेवा ने किया है।

मीडिया को मुख़ातिब होते हुए अंगद सचदेवा ने कहा कि यह गीत सतविंदर सिंह ने स्वयं लिखा है तथा उन्होंने इसका संगीत भी स्वयं तैयार किया है। प्रभजोत सिंह चीमा द्वारा निर्देशित इस वीडियो में मिस्टर डोप का संगीत और वीएफएक्स हंटर्स का संपादन है। छायांकन सतकरन एसजेएस द्वारा किया गया है। इस अवसर पर अंगद सचदेवा और महिंदरपाल सिंह ने यह भी कहा कि सतविंदर सिंह धड़ाक का यह गीत सचमुच उदास व हताश दिलों को सुकून देने वाला है। इस गीत में निराशा के आलम में खो चुके व्यक्ति को यह समझाने का प्रयास किया गया है कि आप चिंता न करें, बाबा नानक ने आपके लिए कुछ विशेष सोचा हुआ है।

इस वीडियो में मुख्य भूमिका प्रसिद्ध अभिनेत्री नतालिया ने निभाई है। यह गीत एक छोटे से संघर्ष की कहानी से जुड़ा है जिसमें नगिंदर गक्खड़, सतवंत कौर, नतालिया और अन्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा लकी दोसांझ और लकी मेहरा ने भी अपना-अपना योगदान दिया है। बता दें कि कुछ ही घंटे पहले रिलीज़ हुआ यह गीत ‘स्पेशल-कुछ खास’ लगातार यूट्यूब पर पॉपुलर हो रहा है और इंस्टाग्राम पर यह गाना ट्रेंड कर रहा है।

Exit mobile version