विज्ञापन

‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ वाली कहावत आम आदमी पार्टी पर पूरी तरह लागू होती है: डॉ. सुभाष शर्मा

चंडीगढ़: पंजाब भाजपा उपाध्यक्ष डाॅ. सुभाष शर्मा ने आज माननीय सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब की 42 हाईवे परियोजनाओं में से 15 में देरी का असली कारण पंजाब सरकार की लापरवाही और ढिलाई है। अगर सरकार ने अपनी कार्यशैली में सुधार किया होता तो आज एनएचएआई को इन परियोजनाओं को रोकने की.

- विज्ञापन -

चंडीगढ़: पंजाब भाजपा उपाध्यक्ष डाॅ. सुभाष शर्मा ने आज माननीय सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब की 42 हाईवे परियोजनाओं में से 15 में देरी का असली कारण पंजाब सरकार की लापरवाही और ढिलाई है। अगर सरकार ने अपनी कार्यशैली में सुधार किया होता तो आज एनएचएआई को इन परियोजनाओं को रोकने की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि हर परियोजना पंजाब के विकास से जुड़ी है, लेकिन माननीय सरकार पंजाब का विकास नहीं बल्कि विनाश चाहती है और उसकी साजिश बेनकाब हो चुकी है।

डॉ. सुभाष शर्मा ने कहा कि 1500 किलोमीटर की 52 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम चल रहा है. इनमें से 3303 करोड़ रुपये की 3 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं जबकि 4942 करोड़ रुपये की चार परियोजनाएं पूरी होने की प्रक्रिया से गुजर रही हैं। डॉ। शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार केंद्र सरकार पर असहयोग का आरोप लगाती है जबकि सच्चाई यह है कि आम आदमी पार्टी खुद हाथ पर हाथ धरे बैठी है. वह जानबूझकर इन परियोजनाओं को बंद करना चाहते हैं ताकि केंद्र सरकार पर नए आरोप लगा सकें, यही कहावत है ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’।

उन्होंने कहा कि काम में अनावश्यक रुकावटें डालना और दूसरों पर दोषारोपण करना मुख्यमंत्री भगवंत मान की पुरानी आदत है। ऐसी अभूतपूर्व कार्रवाई पंजाब के इतिहास में कभी नहीं हुई. इस स्थिति के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान पूरी तरह जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि माननीय सरकार ने इन परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के रास्ते में कई बाधाएं रखीं, जिसका परिणाम यह है कि आज इन परियोजनाओं को पंजाब से वापस लेने की बारी आ गई है। गौरतलब है कि एनएचएआई जल्द ही प्रधानमंत्री को पंजाब में इन परियोजनाओं की स्थिति से अवगत कराएगा।

Latest News