चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (वीबी) ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान के दौरान लुधियाना जिले में पुलिस चौकी कंगनवाल में तैनात हेड कांस्टेबल (एचसी) रणजीत सिंह के खिलाफ गूगल पे और नकद के माध्यम से 17800 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।
आज यहां यह जानकारी देते हुए राज्य विजीलैंस ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस कर्मी के खिलाफ यह मामला लुधियाना के साहनेवाल रोड स्थित न्यू सतगुरु नगर निवासी इंद्र प्रसाद द्वारा मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई लाइन पर दर्ज की गई ऑनलाइन शिकायत की जांच के बाद दर्ज किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता का दुकान की बिक्री को लेकर किसी के साथ विवाद था और मोहर्रिर हेड कांस्टेबल (एमएचसी) राम मूर्ति ने उसे पुलिस चौकी में बुलाया था लेकिन इसके बाद एचसी रणजीत सिंह ने उसे हवालात में भेज दिया।
शिकायत के अनुसार उक्त आरोपी एचसी ने उसकी जेब से 800 रुपये निकाल कर उसे छोड़ दिया था। इसके बाद, उक्त आरोपी ने 10000 रुपए नकद और 7000 रुपए गूगल पे के माध्यम से रिश्वत प्राप्त की।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत के सत्यापन के दौरान, शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए हैं, क्योंकि मौखिक, ऑडियो और दस्तावेजी सबूतों से इसका समर्थन किया गया है।
इसके बाद, उक्त आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत विजीलैंस ब्यूरो के लुधियाना रेंज के थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की आगे की जांच के दौरान एएसआई मेवा सिंह, एएसआई राम मूर्ति और संबंधित एसएचओ की भूमिका की जांच की जाएगी।