Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

युवा अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार से ज्यादा इमिग्रेशन कंपनियों पर ज्यादा भरोसा करते हैं: खन्ना

चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने कहा कि बेरोजगारी का समाधान सिर्फ बयानों से नहीं है, बल्कि इसके लिए जमीनी स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है। आज यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि इस समय पंजाब में बेरोजगारी का मुद्दा सबसे बड़ा है, जिसके समाधान के लिए राज्य में उद्योग स्थापित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को निवेशकों को उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो सकें।

उन्होंने कहा कि आज राज्य में हालात ऐसे हो गये हैं कि युवाओं का भरोसा सरकार से ज्यादा इमीग्रेशन कंपनियों पर है. इस कारण 70 फीसदी युवा आबादी विदेश जाने को मजबूर है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में हर साल रोजगार के अवसर पैदा करने का दावा किया था, लेकिन आधा कार्यकाल पूरा होने के बाद भी सरकार ने ऐसा नहीं किया. इस दिशा में कोई कदम उठाएं।

उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में पंजाब को नशा मुक्त बनाने का दावा भी खोखला साबित हुआ है। नशे के कारण प्रतिदिन कई युवा मर रहे हैं, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। खन्ना ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बुरी तरह खराब हो गयी है. जिसके कारण निवेशक पंजाब आने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर तुरंत ध्यान देना चाहिए ताकि राज्य को आर्थिक संकट से बाहर निकालने के लिए बड़े पैमाने पर उद्योग स्थापित किए जा सकें और रोजगार मुहैया कराया जा सके। युवाओं के लिए अवसर हो सकते हैं।

Exit mobile version