जानिए अपने नए विधायकों को, कोई विदेश से पढ़कर आया तो कोई कालेज ड्राप आउट
भगवंत मान के बाद वीरवार को पंजाब के अधिकतर विधायकों ने भी 16वीं विधानसभा के लिए शपथ ले ली। इस बार 82 विधायक ऐसे हैं, जो पहली बार विधानसभा पहुंचे है। इनमें अधिकतर के नाम तो चुनाव से पहले किसी ने सुने भी नहीं थे, लेकिन वे न केवल विधायक बने, बल्कि चुनाव में दिग्गजों को रिकार्ड मतों से हराकर इतिहास बना दिया। इन विधायकों की शैक्षणिक योग्यता को लेकर कुछ ऐसे तथ्य हैं, जिनके बारे में शायद अभी तक आप नहीं जानते। इस बार 72 विधायक ऐसे हैं, जिन्होंने स्नातक, डिप्लोमा या इससे ज्यादा पढ़ाई की है।