पुरस्कार राशि वितरण समारोह से सीएम भगवंत मान का संबोधन

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान 33.83 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देंगे। एशियाई खेलों के 32 विजेता खिलाड़ियों को मिलेगी 29.25 करोड़ की पुरस्कार राशि। राष्ट्रीय खेलों के 136 विजेताओं को 4.58 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी। पंजाब के खिलाड़ियों के लिए आज बड़ा दिन है।

मुझे जो आपने जिम्मेदारी दी वह बहुत बड़ी है निभाने की हर संभव कोशिश कर रहे है। विरोधी हर रोज सुबह उठ मुझे गालियां देते है। पहले मैं उनके लिये ठीक था क्योंकि कलाकार था आज उनकी कुर्सियां छीन ली आज मैं बुरा हो गया।

सीएम मान ने कहा कि मैंने पंजाब में खुशियों के समागमों का सुपना लिया था भगवान ने हमारी ड्यूटी लगाई और अब हर हफ्ते खुशियों वाले समागम हो रहे है।

20 मैडल पंजाब के हिस्से आये। मैं सभी खेलों का फैन हूं एशियाड खेलों के मैच मैं टीवी पर लाइव देखता था।

पंजाबियों को no 1 पोजिशन से कम कुछ बर्दाश्त नहीं।

मुख्यमंत्री ने कहा मैंने कल 12वीं फेल फ़िल्म देखी।

जितने के बाद तो खिलाड़ी को हर कोई इनाम दे देगा लेकिन खिलाड़ियों को जितने के काबिल तो बनाओ।

हम नहीं चाहते कि खिलाड़ी पैसों की कमी के चलते अपने खेल को छोड़े।

सीएम ने कहा कि हम खिलाड़ियों के ग्राउंड खराब नही करेंगे। 26 जनवरी की परेड में घुड़सवारी भी होती है जिससे ग्राउंड खराब हो जाते हैं।

इसी वजह से हमने फैसला लिया कि सिंथेटिक ट्रैक वाले ग्राउंड में कार्य्रकम नहीं होगा।

मुझे 17 साल की उम्र में पंजाब ने भगवंत मान बना दिया था।

दिसंबर में हर साल 2200 पुलिस कर्मियों की भर्ती होगा। 2200 पोस्टों के लिये हमारे पास 6 लाख से ज्यादा एप्लिकेशन आ चुकी है।

इससे करीब 10 लाख युवा ग्राउंड में भर्ती की तैयारी में है । जिसके चलते युवा नशे की गिरफ्त से बचे रह सकते हैं।

मुझे जो आपने जिम्मेदारी दी वह बहुत बड़ी है निभाने की हर संभव कोशिश कर रहे है। विरोधी हर रोज सुबह उठ मुझे गालियां देते है । पहले मैं उनके लिये ठीक था क्योंकि कलाकार था आज उनकी कुर्सियां छीन ली आज मैं बुरा हो गया।

भगवंतमान ने बातों बातों में नवजोत सिंह सिधु पर बिजली महकमें को लेकर फिर से साधा निशाना।

अरविंद केजरीवाल ने हमे ईमानदारी से काम करना सिखाया है। हम ईमानदारी से काम कर रहे है सभी तरह की लीकेज हमने बंद कर दी है

सीएम का विरोधियों पर निशाना आज हर कोई कह रहा है कि पंजाब बचाना है ये तो बता दो कि लुटा किसने था आप लोग ही सत्ता में थे।

मैं तो कहना चाहता हूं कि एक तरफ अगर पैसा पड़ा हो दूसरी तरफ सल्फास मैं सल्फास खाना पसंद करूंगा।

पंजाब में हर रोज 17 लोग सड़क हादसों में मरते है।

यानी 7000 लोग हर साल अपनी जान गवाते हैं। इनकी जान बचानी है।

सीएम ने कहा विरोधियों में कोई राहुल गांधी के कोटे है कोई हरसिमरत बादल का कोटे से कोई सुखबीर बादल कोटे से भी है लेकिन मैं लोगों के कोटे से हूं। जिन्होंने मुझे चुन कर यहां भेजा है।

- विज्ञापन -

Latest News