उधोगपति महेश गोयल की मां दयावती गोयल का 24 मार्च को लुधियाना में होगा श्रद्धांजलि समारोह
बरनाला : वरिष्ठ उधोगपति महेश गोयल की मां दयावती गोयल का 86 साल की उम्र में देहांत हो गया था। उनका श्रद्धांजलि समारोह 24 मार्च को लुधियाना के फिरोजपुर रोड सिथत विसलिंग वुड्स पैलेस में दोपहर 2 से 3 बजे तक होगा। इस श्रद्धांजलि समारोह में उधोगपति के साथ-साथ विभिन्न पार्टियों के राजनेता व गणमान्य लोग पहुंचकर माता दयावती जी को श्रद्धांसुमन भी अर्पित करेंगे। गौरतलब है कि दयावती गोयल बरनाला के समाजसेवी मन्नू जिंदल की नानी हैं। उनके देहांत से पुरे परिवार को कभी भी पुरा ना होने वाला घाटा हुआ है। मन्नू जिंदल ने कहा कि उनकी नानी का श्रधांजलि समारोह 24 मार्च को होगा।
उधोगपति महेश गोयल जी की माता दयावती गोयल के देहांत पर पंजाब के सीएम भगवंत मान, ट्राईडेंट के संस्थापक पद्मश्री राजिंदर गुप्ता, ओसवाल गरूप के कमल ओसवाल, आईओेल के एमडी वरिंदर गुप्ता, पंजाब के कैबिनेट मंत्री मीत हेयर, कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमां, कैबिनेट मंत्री विजय सिंगला के अलावा पूर्व सीएम कैप्टन अमरेंदर सिंह, चरनजीत सिंह चन्नी, सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, कांगरेस के वरिष्ठ नेता केवल ढिल्लों, भुपिंदर सिंह बसंत इत्यादि राजनेताओं व गणमान्यों ने दयावती गोयल के देहांत पर संवेदना जताई है और उधोगपति महेश गोयल व उनके परिवार से दुख व्यक्त किया है।