BREAKING: अप्रैल, मई और जून के लिए 37 हजार करोड़ रुपये का बजट पास, अनिश्चितकालीन के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित
चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा सेशन के अंतिम दिन 3 महीने का बजट पेश किया गया। वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा कि अप्रैल से जून तक लेखा अनुदान 37,120 करोड़ 23 लाख 76 हजार बनता है। इसके बाद इसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। फिर स्पीकर कुलतार सधवां ने विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।