जालंधर: नगर निगम की संयुक्त निगमायुक्त गुरविंदर कौर रंधावा ने अफसरों के साथ की मीटिंग
जालंधर: नगर निगम की संयुक्त निगमायुक्त गुरविंदर कौर रंधावा की ओर से आज निगम विभाग के कई अफसरों के साथ मीटिंग की गई। वहीं जोनल अधिकारियों के साथ-साथ फायर बिर्गेड विभाग, मॉडल टाउन व लाल रत्न जोन्स की जांच की गई। इस दौरान गुरविंदर कौर रंधावा ने अफसरों के साथ मीटिंग कर जनता की समस्याएं जल्द हल करने की बात कही। मीटिंग में सुपरिटेंडेंट नवसन्दीप कौर, विक्रांत, जसविंदर सिंह, नीलम व अन्य अफसर मौजूद थे। आपको बता दें कि गुरविंदर कौर रंधावा की ओर से कुछ दिनों से लगातार हाजरी जांची जा रही है और अनुपस्थित रहने वालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।