BIG Breaking: टोल प्लाजा पर परिवहन मंत्री Nitin Gadkari का बड़ा ऐलान, 60 किमो के दायरे में आने वाला दूसरा TOLL होगा बंद
नई दिल्लीः परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि देश में 60 किलोमीटर में केवल एक टोल प्लाजा होगा और अगर इसके बीच में कोई है भी तो उसे तीन महीने के अंदर बंद कर दिया जाएगा। गडकरी ने आगे कहा कि हम उन स्थानीय लोगों को पास देंगे, जिनके पास आधार कार्ड हैं और जो टोल प्लाजा के पास रहते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टोल खत्म करने का मतलब टोल प्लाजा खत्म करने से है। अब सरकार ऐसी तकनीक पर काम कर रही है जिसमें आप हाईवे पर जहां से चढ़ेंगे, वहां जीपीएस की मदद से कैमरा आपकी फोटो लेगा और जहां आप हाईवे से उतरेंगे वहां की फोटो लेगा, इस तरह उतनी ही दूरी का टोल चुकाना होगा।
गडकरी ने आगे कहा कि हमने यह अनिवार्य कर दिया है कि 8 यात्रियों तक ले जाने वाली प्रत्येक कार में 6 एयरबैग होने चाहिए। इसको लेकर ऑटोमोबाइल उद्योग ने खर्च बढ़ने की शिकायत की है। लेकिन हम गरीब उपभोक्ताओं के जीवन की कीमत पर अमीरों को संरक्षण नहीं देंगे।