टीम इंडिया को एक मजबूत कप्तान की तलाश : Ravi Shastri
पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री की कहना है कि IPL 2022 टीम इंडिया के फ्यूचर कैप्टन की खोज करने का बढ़िया मौका है। आगामी सीजन में ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी की कप्तानी करते नजर आएंगे। इन तीनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया के फ्यूचर कप्तान के रूप में भी देखा जाता है। शास्त्री ने IPL स्पॉन्सर स्टार स्पोर्ट्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- विराट अब कप्तान नहीं हैं, लेकिन रोहित भी White Ball फॉर्मेट में शानदार रहे हैं। भारत यह देखेगा कि भविष्य में टीम की कप्तानी कौन करेगा। इस रेस में फिलहाल श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल हैं। भारतीय टीम को भविष्य के लिए एक मजबूत कप्तान की तलाश होगी और यहां मौका है। उन्होंने आगे कहा- पिछले IPL में हमने वेंकटेश अय्यर को देखा था, उनके बारे में किसी ने नहीं सुना था और जब तक सीजन खत्म हुआ वह भारतीय टीम में थे। यही इस टूर्नामेंट की खूबसूरती है।