एक साल में GeM ने हासिल किया एक लाख करोड़ की ऑर्डर वैल्यू, PM Modi ने की सराहना
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 में एक लाख करोड़ रुपये की वार्षिक खरीद हासिल करने के लिए ‘गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस’ (जीईएम) की सराहना की। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जीईएम विशेष रूप से एमएसएमई को सशक्त बना रहा है, जिसमें 57 प्रतिशत ऑर्डर मूल्य एमएसएमई क्षेत्र से आता है।
एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘यह जानकर खुशी हुई कि हैसटैग जीईएम इंडिया ने एक ही वर्ष में एक लाख करोड़ रुपये का आॅर्डर मूल्य हासिल किया है। यह पिछले वर्षों की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है। जीईएम प्लेटफॉर्म विशेष रूप से एमएसएमईएस को 57 प्रतिशत ऑर्डर के साथ सशक्त बना रहा है।’’ वहीं वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट किया, ‘‘आज, जीईएम ने वित्त वर्ष 2021-22 में एक ही वर्ष में एक लाख करोड़ का ऑर्डर मूल्य हासिल किया है। सभी हितधारकों, विशेष रूप से एमएसएमई क्षेत्र के विक्रेताओं, महिला उद्यमियों, स्टार्टअप, बुनकरों को बधाई।’’