AAP सरकार के पंचायत फंड पर रोक लगाने के फैसले को Sukhpal Khaira ने बताया लोकतंत्र पर हमला, बोले- बदलाव कहां है?
चंडीगढ़: पंजाब में सरकार बनाते ही आम आदमी पार्टी लगातार एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए चन्नी सरकार की ओर से जारी पंचायत फंड पर रोक लगा दी है। विभाग मंत्री कुलदीप धालीवाल ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। इसी पर अब कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मान सरकार के इस फैसले को लोकतंत्र पर हमला बताया है।
कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा ने ट्वीट कर लिखा सीएम भगवंत मान द्वारा पंचायतों को पिछली सरकार के अनुदान को रोकने का आदेश का निर्णय जमीनी लोकतंत्र पर सीधा हमला। इसका उद्देश्य आप में शामिल होने के लिए सरपंचों को बांधना भी है। पार्टी बाकी पारंपरिक दलों की तरह ही रणनीति कर रही है! आखिर “बदलाव” कहाँ है?