विधायकों की पेंशन फॉर्मूले में बदलाव: कांग्रेस MLA Pragat Singh ने किया CM Mann के फैसले का स्वागत, बोले- पंजाब के वित्त पर कम होगा बोझ
चंडीगढ़: सीएम भगवंत मान मुख्यमंत्री की कमान संभालने के बाद एक के बाद एक फैसले ले रहे हैं। सीएम मान ने विधायकों की पेंशन के फार्मूले में बदलाव करने का ऐलान किया है। यानि कि अब विधायकों को सिर्फ एक ही बार की पेंशन मिलेगी। वहीं सीएम मान के इस फैसले का कांग्रेस विधायक प्रगट सिंह ने स्वागत किया है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा मैं भगवंत मान सरकार का “एक विधायक-एक पेंशन” के फैसले का स्वागत करता हूं। इससे पंजाब के वित्त पर बोझ कम होगा। मुख्य विपक्षी दल के रूप में हम रचनात्मक और जिम्मेदार भूमिका निभाते रहेंगे। पंजाब हमारे लिए सबसे पहले आता है।