अभिनेता Nana Patekar ने अमृतसर सेक्टर के अंतर्गत Wagah-Attari Border का किया दौरा, भारतीय सीमाओं की सुरक्षा के लिए BSF की सराहना की
अभिनेता नाना पाटेकर पद्मश्री ने 26 मार्च को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बीएसएफ सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए अमृतसर सेक्टर के अंतर्गत जेसीपी अटारी का दौरा किया। जेसीपी अटारी पहुंचने के बाद श्री नाना पाटेकर पद्मश्री को बीएसएफ टोपी देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने बीएसएफ संग्रहालय में ऑडियो वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से बीएसएफ की गतिविधियों को देखा और भारतीय सीमाओं की संप्रभुता की सुरक्षा के लिए बीएसएफ की सराहना की।
नाना पाटेकर ने बॉर्डर पिलर नंबर 102/एम का भी दौरा किया और ‘रिट्रीट सेरेमनी परेड’ देखी। उन्होंने ‘रिट्रीट सेरेमनी परेड’ के दौरान बीएसएफ के जवानों द्वारा प्रदर्शित उच्च मनोबल और प्रभावशाली अभ्यास की सराहना की।