सड़क पर पहुंचा घर का विवादः गुस्साएं पति ने दातर से किया पत्नी पर हमला, रिश्तेदारों पर भी हुआ वार
अमृतसरः शहर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक नाराज पति ने बीच सड़क पर दातर से पत्नी पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं गुस्से में युवक ने अपने रिश्तेदारों को भी नहीं छोड़ा। घटना तरनतारन रोड स्थित मरब्बे वाली गली की बताई जा रही है। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल घटना का संज्ञान लिया और कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम नियुक्त कर छापेमारी की जा रही है।