Navjot Sidhu की बैठक पर कांग्रेस सांसद Ravneet Bittu ने कसा तंज, अपनी ही पार्टी को कह दी ये बात
चंडीगढ़: लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू आए दिन अपनी ही पार्टी और नवजोत सिंह सिद्धू पर जुबानी हमला करते दिखाई देते हैं। वहीं आज पूर्व कांग्रेस विधायक नवतेज चीमा के आवास पर हुई सिद्धू की बैठक के बाद रवनीत बिट्टू ने एक बार फिर से अपनी ही पार्टी की घेराव करते हुए उनपर तंज कसा है। दरअसल रवनीत बिट्टू ने अपने फेसबुक पेज पर पूर्व विधायकों के साथ हुई बैठक की एक तस्वीर शेयर कर पंजाबी में लिखा ‘वेले दी नमाज़ कुवेले दीयां टकरां’
आपको बता दें कि आज पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने पूर्व कांग्रेस विधायक नवतेज चीमा के आवास पर एक अहम बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा, सुनील दत्ती, अश्विनी सेखड़ी, बलविंदर धारीवाल, नाजर सिंह मानशाहिया सहित कई नेता शामिल हुए। बैठक के बाद सिद्धू ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि पंजाब के हक सच की लड़ाई ईमानदारी के साथ लड़ते रहेंगे।