केंद्र से विशेष पैकेज की मांग पर संग्राम: पंजाब BJP प्रधान Ashwani Sharma बोले- अपनी गारंटियों से भागने का रास्ता तो नहीं ढूंढ रही मान सरकार
चंडीगढ़: भाजपा के प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी कहती है कि वायदें हम करेंगे और उनको पूरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। आप पार्टी ने जो चहरे राज्यसभा में भेजे वह शंकाएं खड़ी कर रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री से पंजाब के लिए पैकेज मांगना भी संदेहजनक है।
उन्होंने सवाल खड़ा किया कि कहीं भगवंत मान सरकार अपनी गारंटियों से भागने का रास्ता तो नहीं ढूंढ रही है। उन्होंने कहा कि जो वायदें आप ने जनता से किए हैं उन्हें वो खुद पूरा करें।