Jalandhar Cantt के निवासियों ने आर्मी के खिलाफ जाहिर किया रोष, प्रशासन से की यह मांग
जालंधरः कैंट के निवासियों ने शनिवार को आर्मी के खिलाफ रोष जाहिर किया। निवासियों ने बाजार क्षेत्र में धरना लगा दिया। उन्होंने कहा कि वह आजाद देश के गुलाम निवासी है, जोकि आज आर्मी की धक्केशाही को बर्दाश्त कर रहे हैं। आने-जाने के सभी मार्ग पर भी रोक लगा दी गई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि वह धक्केशाही बंद करें नहीं तो जनता इससे उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।