Navjot Sidhu के साथ बैठक के बाद बोले Sukhpal Khaira- Congress “बदलाव” के लिए ईमानदारी के आधार पर लेगी आगामी फैसले
चंडीगढ़ः पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष की घोषणा होने से पहले पार्टी के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने पूर्व कांग्रेस विधायक नवतेज चीमा के आवास पर एक अहम बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा, सुनील दत्ती, अश्विनी सेखड़ी, बलविंदर धारीवाल, नाजर सिंह मानशाहिया सहित कई नेता शामिल हुए। बैठक के बाद सुखपाल खैहरा ने कहा कि आज पूर्व अध्यक्ष ने कांग्रेस नेताओं के साथ सुल्तानपुर में बैठक की। उन्होंने आगे कहा कि हमें यकीन है कि पार्टी “बदलाव” के जनादेश के अनुसार योग्यता और ईमानदारी के आधार पर भविष्य के फैसले लेगी।