Chandigarh Police के सभी कर्मियो की सेवाओं को केंद्रीय सेवा के साथ जोड़ा : Amit Shah
आज से चंडीगढ़ पुलिस के सभी कर्मियो की सेवाओं को केंद्रीय सेवा के साथ जोड़ दिया है कल इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जायेगा। 9000 हजार से ज्यादा हथियारी आतंकवादियों ने समर्पण किया है शाह ने कहा कि आने वाले दो तीन सालों में हमारी नारकोटिक्स के विरुद्ध लड़ाई चरम पर पहुंच जाएगी किसी को भी हमारी युवा पीढ़ी की नशे की गर्त में लें जाने की अनुमति नही होगी। देश के लिये मरने का मौका हमे भले ही ना मिला हो लेकिन देश के लिये जीने का मौका हमे जरूर मिला है