Ranveer Singh की ’83’ देख कर Richard Hadlee को याद आया 1983 का World Cup
रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ अब नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. यह फिल्म 1983 में भारत की ऐतिहासिक क्रिकेट वर्ल्ड कप विन पर बनी है जो पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म और क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने फिल्म की तारीफ की है, लेकिन कपिल देव तब हैरान रह गए, जब उन्हें न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज रिचर्ड हेडली ने फिल्म ’83’ की सफलता के लिए बधाई दी और इमोशनल नोट लिखा. रिचर्ड हेडली ने अपने नोट में बताया कि ’83’ देखने का उन पर क्या असर हुआ. वे अपने नोट में लिखते हैं, ‘मैं नेटफ्लिक्स पर ’83’ देखकर अभी उठा हूं. मैं आपसे कॉन्टैक्ट करने के लिए प्रेरित हुआ. मैंने वाकई में फिल्म का आनंद उठाया और 1983 के विश्व कप को फिर से जीया. यह एक बहुत ही इंस्पिरेशनल फिल्म और कहानी थी, जिसने मेरे दिल को छू लिया. इससे मैं आपको एक इंसान के तौर पर समझ पाया. यह भी पता चला कि आप मैदान और मैदान के बाहर अपनी बातों और एक्शन से टीम को कैसे प्रेरित करते थे.’