UP : मायावती ने प्रदेश स्तर पर बाबू मुनकाद अली सहित 3 प्रभारी बनाए जाने की घोषणा की
उत्तर प्रदेश : बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज पार्टी संगठन की बैठक लेते हुए कई अहम फैसला लिए। मायावती ने पार्टी संगठन में प्रदेश स्तर पर 3 प्रभारी बाबू मुनकाद अली, राजकुमार गौतम और विजय प्रताप को बनाए जाने की घोषणा भी की है, जबकि प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को बरकरार रखा गया है। इसके अलावा आकाश आनंद राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर बने रहेंगे, उनके साथ रामजी गौतम को भी लगाया गया है। इस बैठक में मायावती ने चुनाव की समीक्षा की और कहा कि सभी कार्यकर्त्ता आगे की तैयारियों में मजबूती से जुट जाएं।
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि संगठन में काम करने वालों को आगे बढ़ाया जाएगा। ज्ञात हो कि बसपा 403 विधानसभा सीटों में से सिर्फ एक सीट पर ही जीत दर्ज कर सकी है। मायावती ने बैठक में हार की समीक्षा करने के लिए हारे हुए प्रत्याशियों को भी बुलाया है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भी रणनीति तय की जाएगी।