BJP समर्थक Babar Ali की पीट पीटकर हत्या पर CM Yogi ने जताया शोक, दिए सख्त जांच के आदेश
कुशीनगरः शहर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मुस्लिम युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इस घटना पर सीएम योगी अदित्यानाथ ने दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मामले की गहनता से निष्पक्ष जांच हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
बता दें कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद कुशीनगर में मिठाई बांट रहे भाजपा के मुस्लिम कार्यकर्ता बाबर अली की पड़ोसियों ने जमकर पिटाई की। इलाज के लिए जब बाबर को लखनऊ अस्पताल लेकर गए तो वहां उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय बाबर की हत्या के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।