वन मंत्री Lal Chand Kataruchakk का बड़ा बयान- पंजाब के जंगलों पर रखी जाएगी ड्रोन से नजर, टोल फ्री नंबर भी किया जारी
चंडीगढ़: पंजाब में सरकार बदलते ही पूरा सिस्टम तबदील होता नजर आ रहा है। अब मान सरकार के वन मंत्री लालचंद कटारूचक्क ने वन माफिया पर नकेल कसने के लिए एक टोल फ्री नंबर 18001802323 जारी किया है। इसके अलावा पूरे जंगल क्षेत्र में नजर रखने के लिए ड्रोन भी लॉन्च किए गए हैं। मंत्री कटारूचक्क ने इसके लिए आम लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा है कि मानवता को बचाने के लिए वन रक्बा अधिक से अधिक होना जरूरी है और सरकार इसी के लिए प्रयास कर रही है। वनों से वृक्षों की नाजायज कटाई को रोकने से ही प्रयावरण को संतुलित रखा जा सकता है।