GT vs LSG: पहली बार IPL में आमने-सामने आए Hardik-Krunal, मैदान पर दिखेगा रोमांच
आईपीएल 2022 का चौथा मुकाबला शुरू हो चुका है. लखनऊ सुपर जायंसट्स और गुजरात टाइटंस की टीमें पहली बार टी20 लीग में उतर रही हैं. गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बतौर कप्तान पहले ही मैच में टॉस जीता. उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यह मैदान उनके लिए खास रहा है. वे पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और यह टीम का होम ग्रांउड था. वहीं लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं. मैच में हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या लखनऊ की ओर से खेल रहे हैं. यानी दोनों भाई पहली बार टी20 लीग में एक-दूसरे के खिलाफ उतरे हुए हैं. इसके अलावा क्रुणाल पंड्या और दीपक हुडा भी एक ही लखनऊ टीम में हैं. दोनों के बीच मैदान पर विवाद हुआ था. इसके बाद हुडा ने घरेलू टीम का साथ जोड़ दिया था. लेकिन टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर ने कहा कि दोनों प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं. ऐसे में उनके साथ में खेलने पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वहीं हार्दिक और राहुल भी अच्छे दोस्त रहे हैं और दोनों खिलाड़ी बतौर कप्तान पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ रणनीति बनाते हुए दिखेंगे।