इंडोनेशिया में 24 घंटे में सामने आए कोरोनावायरस के 3000 से अधिक नए मामले
जकार्ताः इंडोनेशिया में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,077 नए मामले सामने आए, जिससे मामलों की संख्या बढ़कर 5,998,953 हो गई है। यह जानकारी देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी हैं। मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 154,670 हो गई, जबकि बीते 24 घंटे में 12,499 लोग ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 5,714,662 हो गई। इंडोनेशिया की सरकार ने कोरोना वायरस के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रमों को तेज कर दिया है, जिसमें अबतक 19.588 करोड़ से ज्यादा लोगों ने टीकों की पहली डोज प्राप्त की है, जबकि 15.784 करोड़ से ज्यादा लोगों ने दूसरी डोज ली है।
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों के चीन के सिनोवैक वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी देने के बाद इंडोनेशिया ने जनवरी 2021 में बड़े पैमाने पर कोरोना टीकाकरण शुरू किया था। देश में 20.826 करोड़ लोगों को पूरी तरह से टीका लगाने के लक्ष्य के साथ सरकार ने 37.369 करोड़ से ज्यादा डोज दी हैं, जिसमें तीसरी बूस्टर डोज भी शामिल हैं।