कश्मीर मुद्दे पर Mehbooba Mufti को केंद्रीय मंत्री Jitendra Singh ने दिया करारा जवाब
जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान और घाटी के लोगों के साथ बातचीत की पैरवी को लेकर महबूबा मुफ्ती पर बीजेपी ने निशाना साधा है. पीडीपी प्रमुख के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि, क्या बीजेपी अपने देश के लोगों के साथ बात करेगी या किसी और देश के साथ? दरअसल शनिवार को महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि कश्मीर घाटी में तब तक शांति कायम नहीं होगी जब तक कि भारत सरकार पाकिस्तान और घाटी के लोगों के साथ वार्ता नहीं करती. इस पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि, केंद्र सरकार अपने देश के लोगों के साथ बात करेगी या दूसरे देश के साथ. वैसे द्विपक्षीय वार्ता का संज्ञान लेने का अधिकार विदेश मंत्रालय को है. लेकिन जब तक घाटी में गोली और गोलाबारी नहीं रूकेगी तब तक संवाद नहीं हो सकता है. क्योंकि आतंकी धमाकों की आवाज में संवाद कमजोर पड़ जाता है. वहीं महबूबा मुफ्ती के बयान पर शिवसेना ने हमला बोला था लेकिन पार्टी सांसद संजय राउत ने महबूबा मुफ्ती के साथ-साथ, बीजेपी को भी घेरा. उन्होंने कहा कि पीडीपी प्रमुख आज जो भी बोल रही हैं उसके लिए बीजेपी भी जिम्मेदार है. क्योंकि उन्होंने पीडीपी के साथ गठबंधन करके जम्मू-कश्मीर में सरकार चलाई है.