Vastu Tips for Gift: वास्तु शास्त्र के अनुसार ये कुछ उपहार देना और पाना होता है बेहद शुभ
किसी के भी बर्थडे या शादी पर हम उसे गिफ्ट देते है। हम अपने पार्टनर को खुश करने और उसे स्पेशल फील करवाने के लिए भी गिफ्ट देते है। उपहार देना और पाना एक बेहद खूबसूरत एहसास है लेकिन अक्सर उपहार देने में हमें सोचना पड़ता है कि क्या दिया जाए। वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ गिफ्ट्स देता या लेना बहुत ही शुभ माने गए है। माना जाता है के कुछ गिफ्ट्स ऐसे होते है जो हमारे दुर्भाग्य को खत्म करके सौभाग्य को लाते है। तो आइए जानते है उन गिफ्ट्स के बारे में :
भगवान गणेश की तस्वीर उपहार में देना और पाना अत्यंत शुभ माना जाता है. भगवान गणेश देने और पाने से दोनों के परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है.
गिफ्ट में हाथी अथवा हाथी का जोड़ा देना या पाना शुभ माना जाता है. ये हाथी चांदी, पीतल या लकड़ी का दिया जा सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार उपहार में चांदी देना या पाना बेहद लाभकारी माना गया है. चांदी का सिक्का या चांदी से बनी कोई वस्तु देने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार मिट्टी से बने शो पीस या बर्तन किसी को उपहार में देना और किसी से उपहार में पाना लकी माना गया है. ऐसा करने से रुका हुआ धन आने लगता है और आय के साधन बनते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार मिट्टी से बने शो पीस या बर्तन किसी को उपहार में देना और किसी से उपहार में पाना लकी माना गया है. ऐसा करने से रुका हुआ धन आने लगता है और आय के साधन बनते हैं.