Jalandhar के परसुराम मोहल्ले में रहते प्रवासी मजदूर के 3 साल के बच्चे ने की गुटका साहिब की बेअदबी, सिख जत्थेबंदियों ने किया माफ़
जालंधर के परसुराम मोहल्ले में रहते प्रवासी मजदुर के 3 साल के बच्चे द्वारा गुटका साहिब की बेअदबी करने का मामला सामने आया है। थाना नंबर 8 की पुलिस को 28 मार्च की रात इतलाह मिली कि परसुराम मुहल्ले की गली में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गुटका साहिब के अंग गली में फेंके मिले है। मोके पर पहुँच कर पुलिस ने जाँच की तो सीसीटीवी कैमरे में पता लगा कि प्रवासी मजदूर के तीन साल के बच्चे ने खेलते-खेलते घर में पड़े हुए गुटका साहिब के अंगो को फाड़ कर गली में फेंक दिया था. इस दौरान मोके पर इकट्ठे हुए सिख जत्थेबंदियों ने इस हादसे को इसलिए माफ़ कर दिया कियोंकि ये हादसा छोटे बच्चे द्वारा अनजाने में किया गया था।