J&K : आतंकियों के साथ गठजोड़ के चलते 2 पुलिस सहित 5 कर्मचारी बर्खास्त
जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों के साथ गठजोड़ के चलते प्रदेश के करीब 2 पुलिसकर्मी सहित 5 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। केंद्र शासित प्रदेश में आतंकियों के खिलाफ नकेल कसने के लिए सरकार और सुरक्षा बल लगातार प्रयासरत है। सूत्रों के अनुसार प्रदेश सरकार ने पुलवामा के पुलिस कांस्टेबल तौसीफ अहमद मीर, श्रीनगर के कंप्यूटर ऑपरेटर गुलाम हसन परे, अवंतीपोरा के शिक्षक अर्शीद अहमद दास, बारामुला के पुलिस कांस्टेबल शाहिद हुसैन राथर और कुपवाड़ा में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी शराफत-ए-खान को बर्खास्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि सभी पर आतंकियों से लिंक मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।