तेल की कीमतों में वृद्धि पर Mallikarjun Kharge ने मोदी सरकार पर कसा तंज, कहा- कल करेंगे धरना प्रदर्शन
नई दिल्लीः कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई कीमतों को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों पर अब कोई न्यूज नहीं रह गई। चुनाव से पहले जो दाम कम किए थे अब उसकी पूरी रिकवरी कर लिए है। उन्होंने कहा कि 26 लाख करोड़ तो अब तक कमा चुके है। कल हम लोग इसका विरोध में प्रदर्शन करेंगे। भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। पिछले 9 दिन में बुधवार को 8वीं बार पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा किया गया।