Rahul Gandhi ने Daily To-Do List जारी कर PM Modi पर कसा तंज, 5 अहम बातों को ट्वीटर पर किया शेयर
नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने प्रधानमंत्री की Daily To-Do List के बारे में बताया है। राहुल ने ट्वीट कर कहा है कि पेट्रोल-डीज़ल-गैस का रेट कितना बढ़ाऊँ, लोगों की ‘खर्चे पे चर्चा’ कैसे रुकवाऊँ, युवा को रोज़गार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं, आज किस सरकारी कंपनी को बेचूँ, किसानों को और लाचार कैसे करूँ। उन्होंने आगे कहा कि वही हैशटैग रोज सुबह की बात। बता दें कि, पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। 9 वें दिन जहां पेट्रोल 80 पैसे बढ़ा है तो वही डीजल में भी 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।