CM केजरीवाल के घर पर हमले का मामला: AAP विधायक Saurabh Bhardwaj ने किया HC का रूख, SIT जांच की मांग की
नई दिल्ली: दिल्ली सीएम व आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास के बाहर तोड़फोड़ के मामले पर अब पार्टी का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। आप नेताओं और विधायकों द्वारा लगातार इस मामले की जांच की मांग की जा रही है। वहीं अब इसी संबंध में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली हाई कोर्ट का रूख करते हुए इस मामले की जांच की अपील की है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इसके लिए रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में SIT बनाई जाए और एक स्वतंत्र SIT इस मामले की जांच करे। उन्होंने आगे कहा कि जल्द से जल्द जांच शुरू की जाए ताकि सुबूत से छेड़छाड़ ना हो सके।
आपको बता दें कि बुधवार यानि बीते दिन सीएम के आवास के बाहर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर उनके घर के बाहर तोड़फोड़ की। जिसके बाद आप ने घटना की निंदा करते हुए मामले की जल्द से दल्द जांच करने की मांग की।