Breaking: ‘मिस पीटीसी पंजाबी कॉन्टेस्ट’ केसः मोहाली सेशन कोर्ट ने खारिज की MD Rabindra Narayan की जमानत अर्जी
चंडीगढ़ः मोहाली सेशन कोर्ट ने ‘मिस पीटीसी पंजाबी कॉन्टेस्ट’ केस में एमडी रबिंद्र नारायण की जमानत अर्जी रद्द कर दी है। बता दें कि, एक प्रतियोगी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद यह एक्शन लिया गया है। प्रतियोगी ने आरोप लगाया था कि उसे एक होटल के कमरे में बंद कर दिया गया और पीटीसी स्टाफ ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया।
वहीं पीटीसी नेटवर्क के एक प्रवक्ता ने इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताया है। उन्होंने कहा कि मामले में गठित एसआईटी पहले ही एमडी नारायण का बयान दर्ज कर चुकी है।