AAP में शामिल होने के बाद Arvind Kejriwal से मिली Annu Kadyan, कहा- पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, बखूबी निभाऊंगी
मशहूर गायिका अनु कादयान ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने अनु कादयान का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि इससे आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी ।
गौरतलब है कि हरियाणा की मशहूर गायिका अनु कादयान ने वीरवार को आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि आज हरियाणा शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से जूझ रहा है, और आम आदमी पार्टी इन्हीं मुद्दों को लेकर ही बदलाव की राजनीति करेगी। वहीं अनु ने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, वे उसे बखूबी निभाएंगी।