Breaking: AAP सुप्रीमो Kejriwal और तेलंगाना सीएम K. Chandrashekar Rao कल आएंगे चड़ीगढ़, CM Mann की मौजूदगी में शहीद किसान परिवारों को प्रदान करेंगे आर्थिक सहायता- सूत्र
नई दिल्लीः आप सुप्रीमो केजरीवाल और तेलंगाना सीएम के॰ चंद्रशेखर राव कल चंडीगढ़ आ सकते है। सूत्रों के मुताबिक वह सीएम मान की मौजूदगी में शहीद किसान परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों से मिलेंगे और हर परिवार को 3 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के 700 किसान परिवारों को 3 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी।