पहली बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने Virat Kohli ने कही दिल की बात, बोले – ‘मैं बस चलना चाहता था’
मुंबई: अपनी शानदार मैच विजयी पारी से आई.पी.एल. के इस सत्र में पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच बने विराट कोहली ने कहा कि बहुत इमोशंस थे लेकिन मैं बस चलना चाहता था। विराट ने बेंगलूर के गुजरात को कल आठ विकेट से हराने के बाद कहा, ‘यह मैच हमारे लिए अहम था।’
एक कार्यक्रम में बात करते हुए मैंने जतिन और भज्जू पा से कहा था कि मैंने टीम के लिए कुछ नहीं किया बस यही मुझे चुभ रहा था, मैं खुश हूं कि मैं ऐसा कर पाया अपनी टीम को दो अंक दिला पाया। आपको बस परस्पैक्टिव सही रखना होता है, आपसे उम्मीदें होती है क्योंकि इतने सालों तक आपने किया है।