CM Mann की बढ़ रही Fan Following, ट्विटर पर हुए 1 Million Followers, कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बाद बने पंजाब के तीसरे नेता
चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब के सीएम का पद संभालने के बाद लगातार एक्शन मोड में हैं। भ्रष्टाचार, नशा, विधायकों की पेंशन, पंचायती जमीनों पर कब्जे सहित कईं सीएम मान अभी तक कई अहम फैसले ले चुके हैं। वहीं दिन प्रतिदिन उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है। इसी का नतीजा है कि सीएम मान के ट्विटर अकाउंट पर 1 मिलियन फॉलोवर्स हो चुके हैं। साथ ही वह लाखों की फैन फॉलोइंग को पार करने वाले पंजाब के तीसरे नेता बन गए हैं। उनसे पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के ट्विटर पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हो चुके हैं।