Breaking : Bikram Majithia का हाल जानने के लिए पटियाला जेल पहुंची Harsimrat Badal
चंडीगढ़. बिक्रम मजीठिया का हाल जानने के लिए हरसिमरत बादल आज पटियाला जेल पहुंची। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणी अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने बीते दिन पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जेल में बंद अपने भाई व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की जान को खतरा होने का अंदेशा जताया है। हरसिमरत कौर बादल के साथ बिक्रम मजीठिया की पत्नी गनीव कौर भी मौजूद थीं। उन्होंने मजीठिया के खतरे की वजह एडीजीपी जेल हरप्रीत सिद्धू को बताया है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि हरप्रीत सिद्धू द्वारा मजीठिया को किसी दूसरे झूठे मामले में फंसाकर जेल में ही खत्म करने की साजिश कर सकते हैं।