संगरूर उपचुनाव: SAD के पोस्टरों पर EC की रोक, Daljit Cheema ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, निर्णय पर पुनर्विचार करने के लिए किया अनुरोध
चंडीगढ़: संगरूर उपचुनावों के लिए पार्टीयों ने प्रचार के लिए कमर कस ली है। उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र भी भरे जा चुके हैं। लेकिन वहीं अब शिरोमणी अकाली दल को EC की तरफ से झटका लगा है। दरअसल ईसी ने पार्टी द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे पोस्टरों पर रोक लगा दी है। इसे लेकर अकाली दल के वरिष्ठ नेता दलजीत चीमा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और उनसे इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है।