Agnipath Scheme Protest : पंजाब युवा कांग्रेस अध्यक्ष Barinder Dhillon ने कहा, हम पूरी ताकत से इसका विरोध करेंगे
चंडीगढ़ : अग्निपथ स्कीम को लेकर कई राज्यों में उबाल है। इस दौरान पंजाब युवा कांग्रेस अध्यक्ष बरिंदर ढिल्लों ने कहा कि, पंजाब युवा कांग्रेस “अग्निपथ” योजना से रक्षा करेगी क्योंकि इससे युवाओं में भाजपा और पीएम मोदी के खिलाफ “अग्नि” पैदा हो गई है। हमें इस तरह की योजनाओं से देश की सेवा करने के लिए युवाओं की आकांक्षा का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए। हम पूरी ताकत से इसका विरोध करेंगे। युवाओं से अपील है कि वे वहां हिंसक प्रदर्शन न करें और सुनिश्चित करें कि हम वहां उनके साथ लड़ाई लड़ेंगे।