संगरूर उपचुनाव को लेकर बोले Aman Arora- Gurmel Singh मजबूत दावेदार, विरोधियों के पास कोई मुद्दा नहीं जो AAP ने नहीं किया सॉल्व
चंडीगढ़: संगरूर उपचुनावों के लिए अब उम्मीदवारों ने प्रचार शुरू कर दिया है। पार्टी कार्यकर्ताओं और विधायकों द्वारा लगातार जीत हासिल करने के लिए प्रचार कर रहे हैं। आज एक तरफ जहां सीएम मान खुद संगरूर पहुंचे हैं वहीं दूसरी ओर सुनाम से विधायक अमन अरोड़ा भी उम्मीदवार गुरमेल सिंह के लिए प्रचार कर रहे हैं। दैनिक सवेरा से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि गुरमेल सिंह संगरूर से काफी मजबूत दावेदार है क्योंकि विरोधी पार्टियों के पास कोई ऐसा मुद्दा ही नहीं है जो आम आदमी पार्टी ने सॉल्व करके ना दिखाया हो। वहीं सुखबीर बादल पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अब सुखबीर बादल और उनका परिवार अकाली दल के पोस्टर में भी नजर नहीं आता तो उनको अपना हाल समझ लेना चाहिए कि क्या होगा।